Skip to content

“अंजोर दल” की निर्मिति या गठन विशेष रूप से मानवाधिकार के धरती पर हुआ है । मानवाधिकार जो समाज सुधार से सहबद्ध रखता है, समाजसुधार जो सामजिक, धार्मिक, राजनीती, खेल, जातिवाद, वर्णवाद इ. से सीधा और सरल सम्बन्ध रखता है । प्रत्येक मनुष्य का मुलभुत अधिकार चाहे वो शिक्षा प्राप्त करना हो या राजनीती से सहबद्ध होके समाज परिवर्तन का विषय हो, “अंजोर दल ” इसी सभी विषयों से सम्बन्ध रखकर समाज परिवर्तन करने के लिए स्थापित हुआ है ।

भारत का संविधान हमारा शास्त्र है